मेरी फ़ोटो
Deoria, Uttar Pradesh, India
Asst.Manager(Systems)UPDASP, Deoria Uttar Pradesh India.

सोमवार, 19 अक्तूबर 2009

जीत गयी जिंदगी

जीत गयी जिंदगी
मौत और जिंदगी की जंग में एक बार फिर जिंदगी की जीत हुई। भगवान का चमत्कार कहिए, लाखों लोगों की दुआओं का असर कहिए या फिर डाक्टरों की हिम्मत भरी कोशिश का नतीजा, ईश्र्वर ने बस चालक अजय यादव की जान बख्श दी। 21 वीं सदी में मेडिकल साइंस ने चाहे जितनी तरक्की कर ली हो मगर डाक्टरों के लिए यह आपरेशन मुश्किलों भरा काम था। भगवान को साक्षी मान कर डाक्टरों ने आपरेशन किया और शत-प्रतिशत सफल रहे। तीन घंटे तक चले टेंशन से भरे आपरेशन के बाद डाक्टरों ने अजय के पेट में घुसी लोहे की पाइप बाहर निकाल ली।

रविवार, 18 अक्तूबर 2009

शनिवार, 19 सितंबर 2009

मिली है पाती ..

जब संदेशे नही चिठ्ठी आती थी ....

कल आई एक चिठ्ठी मेरे नाम॥ हाथ में लेते हुए रोमांच से भर गयी ॥ आँखों को यकीन नही, पर सच था ।चिठ्ठी थी सरकारी पर खुशी ईतनी के लगा जैसे प्रेमपत्र हो क्योकि अब तो सरकार भी ई० हो गयी है॥ क्या आपने कभी अंतरदेसी ,लिफाफा या फ़िर पोस्टकार्ड लिखा है ?? कितना कुछ लिखते थे हम।घर के लोगो के sअथ पडोसियों का हाल भी। घर की गाय से लेकर रिश्तेदारों का भी हाल bhejate थे हम। अब किसे वक्त है और किसे इतनी फुर्सत की बैठ के लिखे कुछ लाइन पाती पे । अब तो मिल जायेगे फ्री mesage हर मूड के फ़िर क्यो दे अपने हाथो को इतनी तकलीफ और दिमाग पे डाले जोर .हम जी रहे है आई० tee युग में। लेकिन एक संदेह है मन में के क्या वही sउकून मिलता है ईमेल करने के बाद क्या हम लिख पाते है सबकुछ मोबाइल के mएसजे में॥ जवाब मिले तो लिखियेगा जरूर॥

शुक्रवार, 18 सितंबर 2009

SUMAN HOO MAI

hi,

Myself Suman

it mean Flower...