मेरी फ़ोटो
Deoria, Uttar Pradesh, India
Asst.Manager(Systems)UPDASP, Deoria Uttar Pradesh India.

सोमवार, 12 मार्च 2012

अखिलेश यादव जी के मुख्यमंत्री होने के मायने .....

बदलाव की बयार है , क्रांति की शुरुवात है, उम्मेदेओ का आगाज है क्या अर्थ निकालें हम अखिलेश जी के मुख्यमंत्री होने का ??? अब  उत्तर प्रदेश में   बेरोजगार भत्ता पाकर खुशहाल होंगे, किसान कर्ज माफ़ी के हकदार होंगे, बिटिया की शादी के लिए पैसा मिलेगा, किशोरों को लैपटॉप मिलेगा,, वगैरा वगैरा ... कितने  पुराने वादे  का तड़का राजनीती की खाती गंवई अंदाज में सब कुछ फ्री करते हुवे नए पैक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे नए चेहरे के साथ.. अंदाजे बयां तो वही है, सब कुछ पहले की तरह ही लुभावना ,, फिर नेता जी का चेहरा कोई भी हो,,, क्या इस नए चेहरे से हम कुछ नयी उम्मेदेओ कर सकने की गुस्ताखी कर सकते है ?? की हमारे मीलों कारखानों को कब चालू करेंगे,, हमें बिजली पानी की सुवाधि कितनी बढ़ेगी,, कितने नए लोगों को रोजगार मिलेंगे ?? नए मुख्यमंत्री महोदय हमें आपसे कुछ नयेपन की तलाश है..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें